
मोहला: जिले ग्राम बिटाल में सोमवार को सड़े-गले टमाटर खाने से 12 मवेशियों की मौत हो गई, जबकि 15 से अधिक मवेशी गंभीर रूप से बीमार हो गए। ग्रामीणों ने बताया कि एक फार्महाउस में टमाटर की खेती की जा रही थी। खेत से निकाले गए सड़े-गले टमाटर फार्म हाउस संचालक ने फेंसिंग के बाहर फेंक दिए थे। चराई के दौरान गांव के मवेशियों ने इन्हें खा लिया। सेवन के बाद अचानक मवेशियों की हालत बिगड़ने लगी और 12 ने दम तोड़ दिया। बीमार मवेशियों का इलाज जारी है। ग्रामीणों ने फार्म हाउस संचालक पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि उसकी गलती से निर्दोष मवेशियों की जान गई। उन्होंने अंबागढ़ चौकी थाने में शिकायत दर्ज कर दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है। सूचना मिलते ही पशु चिकित्सा विभाग की टीम मौके पर पहुंची और बीमार मवेशियों का उपचार शुरू किया।










