
अफगानिस्तान में तालिबानी सत्ता के बाद बढ़ती आतंकी घटनाओं ने लोगों का जीन मुहाल कर दिया है। काबुल में को एक शिक्षण संस्थान में आत्मघाती बम धमाके में 19 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 27 घायल हैं। काबुल पुलिस के अनुसार, यह आतंकी घटना स्थानीय समयानुसार सुबह साढ़े सात बजे अल्पसंख्यक शिया बहुल दश्ती बरची इलाके में हुई है।
काबुल पुलिस के प्रवक्ता खालिद जादरान ने बताया कि काज हायर एजुकेशनल सेंटर में विश्वविद्यालय प्रवेश् परीक्षा की तैयारी के उद्देश्य से आयोजित एक अभ्यास परीक्षा में शामिल होने के लिए करीब 300 छात्र-छात्रा पहुंचे थे। इसी दौरान धमाका हो गया। सुरक्षा बल घटनास्थल पर पहुंचकर जांच कर रहे हैं। अभी किसी आतंकी संगठन ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है।
वहीं, एनजीओ अफगान पीस के टि्वटर पोस्ट में कहा गया है कि आत्मघाती हमलावर भी खुद को विद्यार्थी बता परीक्षा में शामिल हुआ था। अफगानिस्तान में अगस्त, 2021 में तालिबान के सत्ता संभालने के बाद से आत्मघाती बम धमाकों की घटनाएं थम नहीं रही हैं। इनमें से ज्यादातर घटनाओं में तालिबान के प्रतिद्वंद्वी इस्लामिक स्टेट ग्रुप की संलिप्तता रही है। इनका निशाना अल्पसंख्यक हजारा समुदाय रहा है, जो ज्यादातर शिया मुस्लिम हैं। यह हमला हाल में ही अकबरी मस्जिद के पास हुए धमाके व काबुल में रूसी दूतावास के बाहर हुए धमाके के बाद हुआ है। संयुक्त राष्ट्र एजेंसी यूनिसेफ और अफगानिस्तान मामलों के अमेरिकी प्रभारी करेन डेकर ने घटना की निंदा की है।