
० अप्रैल 2023 में विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट फतह करने का लक्ष्य
रायपुर। छत्तीसगढ़ के युवा चित्रसेन साहू ने एक बार फिर नेशनल रिकार्ड बनाया। कृत्रिम पैरो की मदद से दक्षिण अमेरिका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एकांकागुआ 6962 मीटर(22841फीट) फतह कर चित्रसेन साहू ने एक नया कीर्तिमान बनाया। अर्जेंटीना में स्थित है यह पर्वत जिसकी ऊंचाई 6962 मीटर(22841फीट) है पर पहुंचकर चित्रसेन ने एक बार फिर साबित किया की जज्बे के आगे कुछ भी बड़ा कर असंभव नहीं। उन्होंने अपनी इस कामयाबी के लये मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का धन्यवाद किया है जिन्होंने उन पर भरोसा जताते हुए उन्हें आगे बढ़ने में सहायता की.
चित्रसेन पर्वत फतह करने वाले देश के प्रथम डबल अम्पुटी पर्वतारोही(दोनो पैर कृत्रिम) है. वे राज्य के ब्लेड रनर, ‘हाफ ह्यूमन रोबो’ के नाम से जाने जाते है । चित्रसेन साहू * मिशन इंक्लूसन “अपने पैरों पर खड़े हैं”* मिशन के तहत दक्षिण अमेरिका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एकांकागुआ फतह किया।चित्रसेन साहू ने बताया कि उनका आगामी लक्ष्य अप्रैल 2023 में विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट 8848 मीटर की चढ़ाई करना है,जिसके लिए उन्हें स्पॉन्सर की तलाश है।