
छत्तीसगढ़ पीएससी में गड़बड़ियों का आरोप लगाते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने बिलासपुर में सीजीपीएससी का शव यात्रा निकालकर प्रदर्शन किया। इस दौरान विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने गांधी चौक से पुराना बस स्टैंड तक शवयात्रा निकालकर जमकर नारेबाजी भी की।
प्रदर्शनकारी विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं ने सीजीपीएससी में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए कहा कि जिस तरह से सीजीपीएससी के परिणाम आए हैं, उससे साफ है कि इसमें जमकर गड़बड़ी हुई है। सीजीपीएससी में पास होने वाले अधिकांश अभ्यर्थी अधिकारियों और कांग्रेसियों के घर के हैं। इस परीक्षा में पहुंच और पैसे का लेनदेन कर जमकर भ्रष्टाचार किया गया है। इस सरकार ने गरीब, मध्यमवर्गीय व मेहनत कर पढ़ाई करने वाले अभ्यर्थियों के हक का सौदा किया है। विद्यार्थी परिषद इसका विरोध और जांच की मांग कर रही है।