
उत्तरकाशी के टनल में फंसे अलग-अलग राज्यों के मजदूरों से मिलने और हालचाल जानने के लए उनके राज्य के अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं। उत्तरकाशी पहुंचे झारखंड सरकार ने आईएएस अधिकारी भुवनेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम को सिलक्यारा टनल में फंसे राज्य के 15 मजदूरों की कुशलक्षेम जानने के लिए भेजा गया है।
झारखंड की इस टीम में भुवनेश प्रताप सिंह चीफ एक्जयूटिव ऑफिसर JAPIT साथ ही ज्वाइंट लेबर कमिश्नर राजेश प्रसाद एवं प्रदीप रोबर्ट लकेड़ा ने झारखंड के मजदूर विश्वजीत एवं सुबोध से पाइप के जरिए बातचीत कर उनका हालचाल जाना। इसी दौरान भुवनेश प्रताप सिंह ने केंद्र एवं उत्तराखंड सरकार और उत्तरकाशी जिला प्रशासन के द्वारा राहत एवं बचाव हेतु किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि प्रशासनिक स्तर पर इस आपदा के प्रबंधन और रेसक्यू कार्य हेतु मुकम्मल इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने सुरंग में फंसे मजदूरों की स्थिति और उनकी देखभाल हेतु की गई व्यवस्थाओं को संतोषजनक बताते हुए भरोसा जताया कि जल्द सभी मजदूर सुरक्षित निकाल लिए जाएंगे।
उधर, उतराखंड के अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सिल्क्यारा में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन का अपडेट लिया। साथ ही अधिकारियों के साथ बैठक कर विशेष दिशा निर्देश दिए। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बचाव कार्यों में लगी एंजेसियों और जिलाधिकारी उत्तरकाशी से निरन्तर अपडेट ले रहे हैं। मुख्यमंत्री ने बचाव कार्यों में लगे एजेंसियों की टीम का हौसला अफजाई किया है।










