भाजपा का घोषणापत्र जारी, पीएम मोदी बोले- मुफ्त राशन योजना अगले पांच वर्षों तक जारी रहेगी

नई दिल्ली-भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में पार्टी मुख्यालय में भाजपा का घोषणापत्र जारी किया गया। केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में 27 वरिष्ठ नेताओं की एक समिति बनाई गई। इसी समिति ने घोषणापत्र तैयार किया है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस समिति की संयोजक हैं।

पूरे देश में चलाई जाएंगी बुलेट ट्रेन

भाजपा ने पूरे देश में वंदे भारत ट्रेनों का विस्तार करने का वादा किया है। वंदे भारत ट्रेनों के तीन मॉडल देश में संचालित होंगे, जिनमें वंदेभारत स्लीपर, वंदे भारत चेयरकार और वंदे भारत मेट्रो शामिल होंगी। अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन का काम लगभग पूरा होने वाला है। उत्तर भारत में भी बुलेट ट्रेन चलाई जाएगी। साथ ही दक्षिण भारत और पूर्वी भारत में भी बुलेट ट्रेन चलाई जाएगी।

‘भाजपा सरकार ने चार करोड़ गरीबों को घर बनाकर दिए’

पीएम मोदी ने कहा, ‘भाजपा सरकार ने गरीबों को 4 करोड़ पक्के घर बनाकर दिए हैं। अब जो अतिरिक्त जानकारियां राज्य सरकारों से मिल रही हैं, उन परिवारों की भी चिंता करते हुए हम 3 करोड़ घर और बनाने का संकल्प लेते हुए आगे बढ़ेंगे। अभी तक हमने सस्ते सिलेंडर घर-घर पहुंचाए हैं, अब हम पाइप से सस्ती रसोई गैस घर-घर पहुंचाने के लिए तेजी से काम करेंगे।’

‘ट्रांसजेंडर्स को भी आयुष्मान योजना के अंतर्गत लाया जाएगा’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा का चुनावी घोषणा पत्र ‘संकल्प पत्र’ जारी होने पर कहा, ‘जिनको किसी ने नहीं पूछा, उनको मोदी पूजता है। यही सबका साथ, सबका विकास का भाव है और यही भाजपा के संकल्प पत्र की आत्मा है… भाजपा ने ट्रांसजेंडर साथियों को भी अब आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत लाने का निर्णय लिया है।’ प्रधानमंत्री ने कहा कि अब भाजपा ने संकल्प लिया है कि 70 वर्ष की आयु से ऊपर के हर बुजुर्ग को आयुष्मान योजना के दायरे में लाया जाएगा। 70 साल से ऊपर का हर बुजुर्ग, चाहे वो गरीब हो, मध्यम वर्ग का हो या फिर उच्च मध्यम वर्ग से ही क्यों न हो, उन्हें 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी।

Read Also  आज का राशिफल

भाजपा के संकल्प पत्र की बड़ी बातें

भाजपा के संकल्प पत्र में 14 गारंटियां दी गई हैं। इनमें से कुछ हैं…

– सभी को स्वास्थ्य बीमा
– सीमापार घुसपैठ पर नकेल
– मछुआरों के लिए बीमा योजना
– सभी को पक्का घर देने का वादा

मुफ्त राशन योजना अगले पांच वर्षों तक जारी रहेगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा का चुनावी घोषणा पत्र ‘संकल्प पत्र’ जारी होने पर कहा, ‘बीते वर्षों में करोड़ों लोगों को उद्यमी बनाने का काम मुद्रा योजना ने किया है…इस सफलता को देखते हुए भाजपा ने एक और संकल्प लिया है। अब तक मुद्रा योजना के तहत लोन की सीमा 10 लाख रुपये हुआ करती थी। अब भाजपा ने इसे बढ़ाकर 20 लाख रुपये करने का इरादा किया है।’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘यह मोदी की गारंटी है कि मुफ्त राशन योजना अगले 5 साल तक जारी रहेगी।’

भारत के चार मजबूत स्तंभों पर फोकस

घोषणापत्र जारी करने के बाद पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि, ‘पूरे देश को भाजपा के संकल्प पत्र का बहुत इंतजार रहता है। इसका एक बड़ा कारण है। 10 वर्षों में भाजपा ने अपने संकल्प पत्र के हर बिंदु को गारंटी के रूप में जमीन पर उतारा है। भाजपा ने घोषणापत्र की सूचिता को फिर स्थापित किया है। ये संकल्प पत्र विकसित भारत के 4 मजबूत स्तंभ, युवा शक्ति, नारी शक्ति, गरीब, किसान, इन सभी को सशक्त करता है…इस संकल्प पत्र में अवसरों की मात्रा और अवसरों की गुणवत्ता पर जोर दिया गया है।’


भाजपा के घोषणापत्र की बड़ी बातें- 

  1. 70 साल से ज्यादा के सभी बुजुर्गों को आयुष्मान योजना में लाने का वादा।
  2. 80 करोड़ परिवारों को पांच और साल मुफ्त राशन स्कीम का फायदा।
  3. आयुष्मान योजना के दायरे में ट्रांसजेडर भी होंगे।
  4. हर घर नल से जल योजना का विस्तार।
  5. सरकार की उज्ज्वला योजना जारी रहेगी।
  6. राष्ट्रीय न्यूनतम वेतन की समीक्षा।
  7. एमएसपी में बढ़ोतरी जारी रहेगी।
  8. हर गरीब को पक्का घर देने की योजना जारी रहेगी।
  9. तीन करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का वादा।
  10. स्वनिधि योजना का गांवों तक विस्तार होगा।
  11. सभी को स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा।
  12. सीमापार घुसपैठ पर नकेल।
  13. मछुआरों के लिए बीमा योजना।
  14. मुफ्त राशन की योजना आने वाले 5 साल तक जारी रहेगी।
  15. समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू की जाएगी।
  16. वंदे भारत ट्रेनों का विस्तार होगा। इसके तहत वंदे भारत के तीन मॉडल- वंदे भारत स्लीपर, वंदे भारत चेयरकार और वंदे भारत मेट्रो, दौड़ेंगे।
  17. मुद्रा योजना के तहत 20 लाख रुपये के लोन दिए जाएंगे।
  18. पाइप से सस्ती रसोई गैस घर-घर पहुंचाने के लिए तेजी से काम करेंगे।
Read Also  बोरवेल में 50 फीट नीचे फंसे राहुल को निकालने सूरत से आएगा रोबोट
Share The News




CLICK BELOW to get latest news on Whatsapp or Telegram.

 


rep

स्कूटी में घुमाने के बहाने किया रेप, आरोपी युवक फरार

By Rakesh Soni / May 13, 2024 / 0 Comments
महासमुंद। तेंदूकोना थाना क्षेत्रांतर्गत एक ग्रामीण युवक युवती को घुमाने और शादी का झांसा देकर रेप और अश्लील वीडियो फैलाने का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी नयापारा पिथौरा निवासी गुलाब ध्रुव द्वारा प्रार्थी की...
bastar

कर्नाटक और तेलंगाना में फंसे बस्तर के आदिवासी मजदूर

By Reporter 1 / May 15, 2024 / 0 Comments
बस्तर में आदिवासियों के बाहर प्रदेशों में पलायन और ठेकेदारों के चंगुल में फंसने का एक नया मामला सामने आया है। बस्तर के दरभा इलाके के 18 आदिवासी कर्नाटक और तेलंगाना में बंधक बना लिए गए है। ये सभी दरभा...
jhadap

रायपुर-खम्हारडीह में बड़ी वारदात, हिंसक झड़प में 4 लोग घायल

By Rakesh Soni / May 12, 2024 / 0 Comments
रायपुर :  राजधानी रायपुर में देर रात तलवारबाजी हुई है. इस हिंसक झड़प में किसी के सिर, नाक और पीठ पर तलवार से चोटें आईं. घटना में पीता, पुत्र समेत 4 लोग घायल हुए हैं. यह पूरा मामला खम्हारडीह थाना क्षेत्र...
gay

रस्सी से गला घोंट गाय की निर्मम हत्या, बजरंग दल ने की आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग

By Rakesh Soni / May 13, 2024 / 0 Comments
रायपुर-धरसीवां। औद्योगिक क्षेत्र सिलतरा स्थित ग्राम सांकरा में रात्रि कालीन असामाजिक तत्वों द्वारा स्कुल परिसर में गाय के गले में रस्सी बांधकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई है, जिससे गांव के लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है, आपको बता...
op

पीएससी घोटाले के गुनहगार भाग रहे है- ओपी चौधरी

By Rakesh Soni / May 12, 2024 / 0 Comments
रायपुर। पीएससी की जांच को लेकर कांग्रेस के बयान पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस को सवाल उठाने का कोई अधिकार नहीं है. छत्तीसगढ़ के युवा भाई-बहनों के साथ धोखा किया गया है. बीजेपी...
encounter

मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर, दो घायल

By Reporter 1 / May 13, 2024 / 0 Comments
धमतरी के नगरी में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में बड़ी कामयाबी मिली। मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया। उसकी शिनाख्त मंगल माड़काम उर्फ अशोक के रूप में हुई। अशोक ग्राम करका थाना गंगालूर जिला बीजापुर का रहने वाला...
goa

चोरी की कमाई से दोस्तों को घुमाने ले गया गोवा

By Reporter 1 / May 11, 2024 / 0 Comments
बस्तर पुलिस ने चोरी के एक ऐसे मामले का खुलासा किया है, जिसमें एक युवक ने पहले एक घर में चोरी की फिर चोरी के सामान बेचकर हुई कमाई के पैसे से अपने दोस्तों को गोवा घुमाने ले गया। पुलिस...
teacher

छात्रा से दुष्कर्म का आरोपी शिक्षक निलंबित

By Reporter 1 / May 16, 2024 / 0 Comments
छात्रा से दुष्कर्म का आरोपी सहायक शिक्षक महेन्द्र कुमार सोनी को गोरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के डीईओ ने सस्पेंड कर दिया है। छात्रा की रिपोर्ट पर शिक्षक के विरुद्ध थाने में अपराध दर्ज होने के बाद से शिक्षक फरार है। पुलिस उसकी...
IMG 20240517 WA0006

एक्ट्रेस रश्मिका ने अटल सेतु पर बनाया वीडियो, पीएम मोदी ने सराहना करते हुए शेयर किया वीडियो

By Sub Editor / May 17, 2024 / 0 Comments
  रश्मिका मंदाना का एक वीडियो सुर्खियों में है। इस वीडियो में रश्मिका मंदाना अटल सेतु पुल की तारीफ करती नजर आ रही हैं। वीडियो पर अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने रश्मिका के पोस्ट को...
Report reveals that Hindu

भारत में घटी हिंदुओं की आबादी

By Reporter 1 / May 12, 2024 / 0 Comments
देश में पिछले 65 साल में हिंदुओं की आबादी 8% कम हो गई है, जबकि इस दौरान मुस्लिम आबादी 9.84% से बढ़कर 14.09% हो गई। 'धार्मिक अल्पसंख्यकों की हिस्सेदारी का देशभर में विश्लेषण' नाम से पब्लिश रिपोर्ट में बताया गया...

Leave a Comment