
रायपुर, 24 जुलाई 2024 – छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के नालंदा परिसर की तर्ज पर प्रदेश के 13 नगरीय निकायों में लाइब्रेरी निर्माण के प्रस्ताव को वित्त विभाग से मंजूरी मिल गई है। ये लाइब्रेरी “ज्ञान आधारित समाज” के प्रतीक के रूप में विभिन्न स्थानों पर स्थापित की जाएंगी।
मुख्यमंत्री ने युवाओं के लिए उच्च गुणवत्तापूर्ण अध्ययन सामग्री और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित लाइब्रेरी की सौगात दी है। इसके तहत, 85 करोड़ 42 लाख रुपए से अधिक की राशि स्वीकृत की गई है। प्रदेश के 4 नगरीय निकायों में 500 सीटों वाली और 9 नगरीय निकायों में 200 सीटों वाली लाइब्रेरी का निर्माण किया जाएगा।
इस पहल का मुख्य उद्देश्य छोटे शहरों में रहने वाले विद्यार्थियों को उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रवेश और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए आवश्यक सुविधाएं प्रदान करना है। वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में भी इस योजना का उल्लेख करते हुए इसे राज्य सरकार की प्राथमिकता बताया था। राज्य सरकार का उद्देश्य इन केंद्रों को “ज्ञान आधारित समाज” के प्रतीक के रूप में स्थापित करना है, ताकि ये युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बन सकें।