
पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के वन महानिदेशक और विशेष सचिव जितेन्द्र कुमार ने नंदनवन जंगल सफारी, नवा रायपुर में महुआ का पौधा रोपित किया। यह पौधारोपण छत्तीसगढ़ सरकार के “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत किया गया।

जितेन्द्र कुमार ने अपने दो दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं और वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा प्रस्तुत हाथी मानव द्वंद विषय पर चित्रकला प्रदर्शनी का अवलोकन किया और प्रतिभागियों को प्रोत्साहन स्वरूप पुरस्कृत भी किया।

इस अवसर पर अभनपुर के विधायक इंद्र कुमार साहू और वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के कई अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। इन सभी ने भी जंगल सफारी में विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ शासन के वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे और उन्होंने भी “एक पेड़ मां के नाम” अभियान में भाग लिया।
