
रायपुर, 15 अगस्त 2024/ स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री ने आज सुबह राजधानी रायपुर स्थित अपने निवास परिसर में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सभी लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी।
ध्वजारोहण समारोह में मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार पंकज झा, योजना नीति, कृषि और ग्रामीण विकास सलाहकार डॉ. धीरेन्द्र तिवारी, मुख्यमंत्री के सचिव पी. दयानंद, बसव राजू एस., राहुल भगत और मुख्यमंत्री सचिवालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस पर समारोह में पहुंचे अधिकारियों और कर्मचारियों के बच्चों से आत्मीयता से मुलाकात की। उन्होंने बच्चों के नाम पूछे और उन्हें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।