
रायपुर, 24 सितंबर 2024: छत्तीसगढ़ के 78 और स्कूलों को पीएम श्री योजना के तहत मॉडल स्कूल के रूप में विकसित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि इस योजना से राज्य में शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी उन्नति होगी। राज्य में अब तक 263 स्कूलों को मंजूरी मिली थी, और नई स्वीकृति से यह संख्या बढ़कर 341 हो गई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम श्री योजना के तहत छत्तीसगढ़ में स्कूलों की शैक्षणिक संरचना में सुधार लाया जाएगा, जिससे राज्य को शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने में मदद मिलेगी। इन स्कूलों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत उन्नत विज्ञान प्रयोगशालाएं, पुस्तकालय और व्यावसायिक लैब्स की व्यवस्था होगी।
गौरतलब है कि भारत सरकार ने चौथे चरण में 78 स्कूलों को पीएम श्री योजना के तहत स्वीकृति दी है।







