
बिलासपुर – 08 अक्टूबर 2024नवरात्रि पर्व के अवसर पर, डोंगरगढ़ के मॉं बम्लेश्वरी मंदिर में दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने विशेष ट्रेन सेवाओं का विस्तार किया है। डोंगरगढ़ और रायपुर के बीच चलने वाली मेमू पैसेजर स्पेशल ट्रेन की सुविधा अब 13 अक्टूबर 2024 तक उपलब्ध रहेगी।
इससे पहले यह ट्रेन 07 से 09 अक्टूबर तक चलने वाली थी, लेकिन श्रद्धालुओं की सुविधा के मद्देनजर इसका विस्तार किया गया है। 08766/08767 डोंगरगढ़-रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेजर स्पेशल ट्रेन के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है।