
रायगढ़, 09 अक्टूबर 2024: अदाणी फाउंडेशन ने रायगढ़ जिले में सड़क सुरक्षा के लिए जागरूकता अभियान की शुरुआत की है। यह अभियान मंगलवार को कोड़ाताराई चौक से प्रारंभ हुआ, जिसमें जिला पुलिस प्रशासन और अदाणी पॉवर लिमिटेड का सहयोग शामिल है। अभियान का उद्देश्य लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना और दुर्घटनाओं को कम करना है।
पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल और यातायात उप पुलिस अधीक्षक रमेश कुमार चंद्रा की उपस्थिति में इस अभियान का शुभारंभ हुआ। पहले दिन करीब 150 दो पहिया चालकों को निःशुल्क हेलमेट वितरित किए गए। अभियान के तहत कुल 1000 हेलमेट और 50 रोड स्टॉपर वितरित किए जाने हैं।
अदाणी पॉवर लिमिटेड के शशधर दास ने बताया कि यह पहल क्षेत्रवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।