
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में मंत्रालय महानदी भवन में आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए।
- द्वितीय अनुपूरक अनुमान: वर्ष 2024-25 के लिए छत्तीसगढ़ विनियोग विधेयक का प्रारूप विधानसभा में प्रस्तुत करने हेतु मंजूरी दी गई।
- पुलिस भर्ती में छूट: अनुसूचित जनजाति वर्ग के युवाओं के लिए ऊंचाई और सीना के मापदंड में एक बार की छूट दी गई।
- वेतन, भत्ता एवं पेंशन संशोधन: विधानसभा सदस्य वेतन, भत्ता एवं पेंशन (संशोधन) विधेयक 2024 को स्वीकृति दी गई।
- डेयरी उद्यमिता को बढ़ावा: राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के साथ एमओयू का निर्णय लिया गया। इससे दुग्ध उत्पादन और प्रसंस्करण में वृद्धि होगी।
- ऑटो एक्सपो में छूट: 15 जनवरी से 15 फरवरी 2025 तक रायपुर में आयोजित ऑटो एक्सपो के दौरान वाहनों के लाइफटाइम रोड टैक्स पर 50% की छूट दी जाएगी।
- खेल प्रोत्साहन योजना: खेल संस्कृति को बढ़ावा देने और ग्रामीण अंचलों में खेल संरचनाओं के विकास के लिए कार्ययोजना को मंजूरी दी गई।
- धान का निराकरण: समर्थन मूल्य पर खरीदे गए अतिरिक्त धान के निराकरण और कस्टम मिलिंग के लिए योजनाएं बनाई गईं।
- विभिन्न विधेयक संशोधन: छत्तीसगढ़ भू-राजस्व संहिता, पंचायत राज अधिनियम, नगर पालिका अधिनियम और माल एवं सेवा कर अधिनियम में संशोधन संबंधी विधेयकों को मंजूरी मिली।
बैठक में किसानों, युवाओं और राज्य के विकास से जुड़े कई अहम मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई।