
बुरहानपुर। मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में बड़ा हादसा हो गया। जहां ट्रेन की छत पर चढ़ा एक युवक हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया और बुरी तरह झुलस गया। जीआरपी ने युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।यह पूरी घटना बुरहानपुर रेलवे स्टेशन की है। जैसे ही खंडवा से भुसावल जाने वाली पवन एक्सप्रेस स्टेशन पर पहुंची, वैसे ही युवक छत पर चढ़ गया। जिसे देख यात्रियों और पुलिसकर्मी में अफरा-तफरी मच गई और देखते ही देखते वह हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। इस हादसे में युवक बुरी तरह झुलस गया। मौके पर पहुंची जीआरपी ने आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल भिजवाया। जहां उसका गंभीर हालत में इलाज जारी है। वहीं, इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फिलहाल, पुलिस यह पता लगाने में जुटी हुई है कि आखिर युवक कौन है, कहां से आया?