
रायपुर, 23 दिसंबर 2024: छत्तीसगढ़ की महतारी वंदन योजना में गड़बड़ी के एक मामले में कड़ी कार्रवाई की गई है। बस्तर जिले के बस्तर विकासखंड में फर्जी आवेदन के जरिए योजना का लाभ लेने की कोशिश करने वाले आरोपी वीरेन्द्र कुमार जोशी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके बैंक खाते को सीज कर वसूली की कार्रवाई की जा रही है।
जांच में पता चला कि आरोपी ने सन्नी लियोनी के नाम से आवेदन कर अपने आधार और बैंक खाते की जानकारी दर्ज कर सरकारी धनराशि प्राप्त की। इस फर्जीवाड़े में शामिल आंगनबाड़ी कार्यकर्ता वेदमती जोशी को बर्खास्त कर दिया गया है। पर्यवेक्षक प्रभा नेताम और परियोजना अधिकारी ज्योति मथरानी को निलंबित कर दिया गया है। वहीं, तत्कालीन जिला कार्यक्रम अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा गया है।
सरकार ने स्पष्ट किया है कि योजना के तहत केवल पात्र हितग्राहियों को ही लाभ दिया जाएगा। इस मामले में 15,000 से अधिक फर्जी आवेदनों को रद्द किया गया है। महिला एवं बाल विकास विभाग ने कहा है कि योजना का क्रियान्वयन पारदर्शी तरीके से किया जा रहा है और गड़बड़ी करने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
महतारी वंदन योजना के तहत महिलाओं को स्वास्थ्य, पोषण और आर्थिक सशक्तिकरण में मदद के लिए यह कदम उठाए जा रहे हैं।