
रायपुर, 25 जनवरी 2025:युवा इंडियंस (Yi) रायपुर चैप्टर ने 25 जनवरी को हयात रायपुर में “पाथफाइंडर” कार्यक्रम का सफल आयोजन किया। इस कार्यक्रम में Yi सदस्यों ने भाग लिया और नववर्ष की पहलों व परियोजनाओं पर चर्चा की।
कार्यक्रम की शुरुआत रणनीतिक योजना सत्र से हुई, जिसमें विकास और सामुदायिक सुधार के लिए नए विचार साझा किए गए। चेन्नई टीम पफालोप द्वारा आयोजित रोमांचक आइसब्रेकर इवेंट “नार्कोस” ने सभी में उत्साह भरते हुए सामूहिकता और टीमवर्क को मजबूत किया।
Yi रायपुर के इस आयोजन ने सदस्यों को नई ऊर्जा और उद्देश्य के साथ विदा किया। यह कार्यक्रम युवाओं को सशक्त बनाने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की Yi की प्रतिबद्धता का प्रतीक रहा।