
रायपुर, 21 फरवरी 2025: महाकुंभ 2025 के पावन अवसर पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने आज तीर्थराज प्रयाग के त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान किया और विधिवत पूजा-अर्चना कर प्रदेश और देशवासियों के सर्वकल्याण की कामना की।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि महाकुंभ सनातन परंपराओं का जीवंत प्रतीक है, जहां श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाकर आत्मशुद्धि और मोक्ष की प्राप्ति का संकल्प लेते हैं। उन्होंने त्रिवेणी संगम के पुण्य स्नान को आध्यात्मिक उन्नयन और भारतीय संस्कृति एवं सनातन मूल्यों की अद्वितीय छटा का प्रतीक बताया।
स्नान और पूजा-अर्चना के बाद विजय शर्मा ने कुंभ क्षेत्र में मौजूद श्रद्धालुओं से मुलाकात की और उनकी कुशलक्षेम पूछी।