
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में 2 मार्च (रविवार) को कैबिनेट बैठक आयोजित होगी। यह बैठक दोपहर 3 बजे नया रायपुर स्थित महानदी मंत्रालय भवन में होगी, जिसमें विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा और निर्णय लिए जाएंगे।
वर्तमान में छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है, और 3 मार्च को साय सरकार का बजट प्रस्तुत किया जाएगा। बजट पेश होने से एक दिन पहले बुलाई गई इस कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले होने की संभावना है, जो राज्य की विकास योजनाओं और नीतियों को प्रभावित कर सकते हैं।
सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में बजट से जुड़े प्रस्तावों के अलावा, अन्य नीतिगत और प्रशासनिक मुद्दों पर भी चर्चा हो सकती है।