
भिलाई : भारत माता चौक कृष्णा नगर सुपेला निवासी आरोपित संतू टंडन (28) को एक बछड़े की बेरहमी से क्रूरतापूर्वक हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपित के पड़ोसी का उसके घर में घुस गया था। आरोपित ने बछड़े को घर से खदेड़ने के बजाए उसकी निर्मम हत्या कर दी और उसकी लाश को बोरी में भरकर नाले में फेंक दिया। घटना की शिकायत पर सुपेला पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है।पुलिस ने बताया कि प्रदीप सिन्हा ने पड़ोसी संतू टंडन के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसका बछड़ा 25 फरवरी को संतू टंडन के घर में चला गया था। आरोपित ने पहले उसके ऊपर अपनी बाइक चढ़ाने की कोशिश की। इसके बाद एक बड़े से पत्थर से उसके सिर पर मार दिया। पत्थर से मारने के बाद आरोपित ने एक हेक्सा ब्लेड के टुकड़े से बछड़े का गला रेत दिया और उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। इसके बाद आरोपित ने बछड़े के शव और घटना में प्रयुक्त पत्थर व ब्लेड के टुकड़े को एक प्लास्टिक की बोरी में भरा और उसे गांधी मोहल्ला में कोसा नाले में फेंक दिया।इधर, काफी देर तक बछड़े के बारे में पता न चलने पर प्रदीप सिन्हा ने अपने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को चेक किया तो 25 फरवरी की शाम को करीब 5:20 बजे बछड़ा, आरोपित के घर की ओर जाता दिखा, लेकिन वहां से वापस नहीं आया। कुछ देर बाद आरोपित अपनी साइकिल पर एक बोरे में कुछ ले जाते हुए नजर आया। जिसके बाद शिकायतकर्ता को आरोपित पर संदेह हुआ तो उसने पुलिस से शिकायत की। जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बछड़े की हत्या करने की बात स्वीकार की। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ कार्रवाई कर उसे जेल भेजा है।