
रोहित शेट्टी होस्टेड शो खतरों के खिलाड़ी इन दिनों चर्चा में बना है। शो का 15वां सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है। शो को लेकर अभी तक ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है, लेकिन शो में कौन-कौन से कंटेस्टेंट्स होंगे इसे लेकर खबरें हैं। कई बड़े नाम सामने आ रहे है। शो में गोविंदा की भांजी और कृष्णा अभिषेक की कजिन रागिनी खन्ना के होने के चांसेस हैं। रिपोर्ट्स हैं कि रागिनी को शो के लिए अप्रोच किया गया है। वहीं टीवी स्टार्स ग्रेसी गोस्वामी को भी शो के लिए अप्रोच किया गया है। मेकर्स के साथ उनकी बातचीत चल रही है। हो सकता है ग्रेसी का नाम फाइनल हो जाए।
इसके अलावा बिग बॉस ओटीटी विनर 2 एल्विश यादव को भी शो का ऑफर दिया गया है। वहीं बिग बॉस 18 की फाइनलिस्ट चुम दरंग को भी शो ऑफर हुआ है। टीवी की डीवाज एरिका फर्नांडिस और सुरभि ज्योति को शो के लिए अप्रोच किया गया है। बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत को भी ऑफर दिया गया है। जल्द ही चीजें फाइनल हो जाएंगी। इसके अलावा गुम हैं किसी के प्यार के फेम एक्टर भाविका शर्मा और हितेश भारद्वाज को भी शो के लिए अप्रोच किया गया है। बिग बॉस 18 फेम ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा को भी ऑफर मिला है।
झनक एक्टर कृषाल अहूजा की भी मेकर्स के साथ बातचीत चल रही है। बिग बॉस 8 विनर गौतम गुलाटी, कुमकुम भाग्या फेम बसर अली, दिग्विजय राठी के भी नाम सामने आ रहे हैं। वहीं अनुपमा फेम पारस कलनावत और गुल्की जोशी को भी फाइनल करने की खबरें हैं। किसी का भी नाम अभी तक फाइनल नहीं हुआ है।अब देखना होगा कि शो में कौन-कौन से स्टार्स नजर आएंगे।