
रायपुर, 3 अप्रैल 2025: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से विभिन्न निगमों और मंडलों के नव नियुक्त अध्यक्षों ने मुख्यमंत्री निवास में सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सभी अध्यक्षों को उनकी नई जिम्मेदारियों के लिए शुभकामनाएं दीं और छत्तीसगढ़ के विकास में सक्रिय योगदान देने का आह्वान किया।
बैठक में छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) के अध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी, छत्तीसगढ़ स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन (नागरिक आपूर्ति) के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम के अध्यक्ष सौरभ सिंह, छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विस कार्पोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष दीपक महस्के और छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष अनुराग सिंह देव शामिल हुए।
मुख्यमंत्री ने सभी अधिकारियों से राज्य की प्रगति में प्रभावी योगदान देने की अपील की और विभागीय कार्यों को पारदर्शिता और दक्षता के साथ संचालित करने के निर्देश दिए। इस मुलाकात को राज्य में सरकारी कार्यप्रणाली को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।
#ChhattisgarhNews #VishnuDevSai #RaipurNews #NagarNigam #ChhattisgarhDevelopment