
आईपीएल 2025 के 59वें मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) ने सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स (RR) को 10 रनों से हरा दिया। नेहाल वढेरा (70) और शशांक सिंह (नाबाद 59) की विस्फोटक अर्धशतकीय पारियों के बाद हरप्रीत बराड़ और मार्को यानसन की शानदार गेंदबाजी ने पंजाब को लगातार तीसरी जीत दिलाई। इस जीत के साथ पंजाब किंग्स अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई और प्लेऑफ क्वालिफिकेशन की दहलीज पर खड़ी है।
पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 219 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। नेहाल वढेरा ने 70 और शशांक सिंह ने नाबाद 59 रनों की पारी खेली। जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने यशस्वी जायसवाल (50) और वैभव सूर्यवंशी (40) की सलामी जोड़ी के साथ तेज शुरुआत की, लेकिन हरप्रीत बराड़ की फिरकी ने खेल पलट दिया। राजस्थान 20 ओवर में 7 विकेट पर 209 रन ही बना सकी।
हरप्रीत बराड़ ने 5वें ओवर में वैभव सूर्यवंशी (40) और 9वें ओवर में यशस्वी जायसवाल (50) को आउट कर राजस्थान को बैकफुट पर धकेला। उन्होंने 14वें ओवर में रियान पराग (13) को भी बोल्ड किया। अजमतुल्लाह ओमरजई ने संजू सैमसन (20) और शिमरॉन हेटमायर (11) को पवेलियन भेजा। मार्को यानसन ने आखिरी ओवर में ध्रुव जुरेल (53) और वानिंदु हसरंगा (0) को लगातार गेंदों पर आउट कर जीत पक्की की।