
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है।देश में अब तक कोरोना पीड़ितों की संख्या 26 मई को 1010 से बढ़कर 31 मई तक 3395 हो गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 7 लोगों की मौत भी हो चुकी है।देश में कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित राज्यों में केरल (1336), महाराष्ट्र (467), दिल्ली (375), नोएडा (57 ), गुजरात (265), कर्नाटक (148), तमिलनाडु (185) और प. बंगाल (205) शामिल हैं। सिक्किम अब तक इससे बचा हुआ है।भारत समेत दुनिया के कई देशों में कोरोना संक्रमण के मामलों में उछाल देखने को मिल रहा है वर्तमान में Covid संक्रमण के मामले JN.1 वेरिएंट के कारण बढ़ रहे है। ये ओमिक्रोन का सब वेरिएंट है।