
रायपुर, 24 जुलाई 2025।छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) रायपुर द्वारा आयोजित आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा 2025 का आयोजन 27 जुलाई 2025 (रविवार) को होगा। इसके लिए जिले में 90 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश:
- अभ्यर्थी परीक्षा शुरू होने से कम से कम 2 घंटे पहले केंद्र पर पहुंचे।
-
परीक्षा का समय सुबह 11:00 बजे, गेट बंद होने का समय 10:30 बजे तय।
-
हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़े पहनें।
-
धार्मिक या सांस्कृतिक पोशाक वाले अभ्यर्थियों को समय से पहले पहुंचना जरूरी।
-
परीक्षा केंद्र पर चप्पल पहनने की अनुमति, जूते नहीं।
-
कान में आभूषण, बेल्ट, घड़ी, टोपी, पर्स, मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाना वर्जित।
-
अनुचित साधन इस्तेमाल करने पर सख्त कार्रवाई होगी और अभ्यर्थिता समाप्त की जाएगी।
परीक्षार्थी इन दिशा-निर्देशों का पालन अनिवार्य रूप से करें।