
रायपुर, 30 जुलाई 2025। छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में क्रिकेट के विकास की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए नवा रायपुर में अत्याधुनिक क्रिकेट एकेडमी स्थापित करने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में मंत्रालय महानदी भवन में हुई मंत्रिमंडल बैठक में यह फैसला लिया गया।
कैबिनेट ने छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ को नवा रायपुर अटल नगर के सेक्टर-3, ग्राम परसदा में 7.96 एकड़ भूमि क्रिकेट एकेडमी के लिए आवंटित करने की मंजूरी दी। सरकार ने गैर-लाभकारी संस्थाओं को सीधे भूमि आवंटन के नियमों में शिथिलता बरतते हुए यह विशेष निर्णय लिया है।
छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ को 2016 में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से पूर्ण मान्यता मिली थी। एकेडमी की स्थापना के लिए नगर विकास प्राधिकरण ने कुल 7.96 एकड़ भूमि चिन्हित की है।
राज्य में क्रिकेट प्रतिभाओं के लिए यह एकेडमी बेहद अहम साबित होगी। शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पहले से मौजूद है, लेकिन पेशेवर ट्रेनिंग के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं वाली एकेडमी की आवश्यकता लंबे समय से महसूस की जा रही थी। इस फैसले से राज्य के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने का अवसर मिलेगा।