
उत्तर प्रदेश के फरीदाबाद पुलिस की अपराध शाखा ने गुरुग्राम के यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर हुई फायरिंग के मामले में एक आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। आरोपी, इशांत गांधी, को सेक्टर-30 की क्राइम ब्रांच टीम ने बीपीटीपी थाना क्षेत्र में 22 अगस्त को सुबह 4:00-4:30 बजे के बीच तिगांव रोड के पास मुठभेड़ में पकड़ा। मुठभेड़ के दौरान इशांत के पैर में गोली लगी। दूसरे आरोपी की तलाश में पुलिस टीमें जुटी हैं।
घटना गुरुग्राम के वजीराबाद गांव में हुई, जहां बाइक सवार तीन हमलावरों ने एल्विश के घर पर करीब 24 राउंड फायरिंग की। उस समय एल्विश घर पर नहीं थे। उनके पिता, राम अवतार, को केयरटेकर ने सूचना दी। हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर फरार हो गए। सीसीटीवी फुटेज में बदमाश कैद हुए, और पुलिस ने डीवीआर जब्त कर जांच शुरू की। घर की दीवारों पर गोलियों के निशान मिले। घटना के बाद पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है। एल्विश का विवादों से पुराना नाता रहा है।










