
रायपुर, 04 सितंबर 2025।मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देशन में जिला प्रशासन रायपुर और रेड क्रॉस सोसाइटी के संयुक्त प्रयास से “प्रोजेक्ट सुरक्षा” के तहत एक महत्वपूर्ण जीवनरक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह प्रशिक्षण कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के पहले चरण में शहीद राजीव पाण्डेय कॉलेज, भाटागांव रायपुर में 121 छात्रों और शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। वहीं दूसरे चरण में मल्टीलेवल पार्किंग की चौथी मंजिल पर विभिन्न विभागों के 34 कर्मचारियों को प्राथमिक उपचार और सीपीआर (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन) तकनीक सिखाई गई।
रेड क्रॉस सोसाइटी, रायपुर के सहायक प्रबंधक देव प्रकाश कुर्रे ने प्रशिक्षण का संचालन किया। उन्होंने आपातकालीन परिस्थितियों में सही और समय पर दी जाने वाली सहायता के महत्व को समझाया। साथ ही सीपीआर की विस्तृत विधि का लाइव डेमो देकर बताया कि हृदय गति रुकने या सांस बंद होने जैसी गंभीर स्थिति में यह तकनीक किसी की जान बचाने में कितनी महत्वपूर्ण है।
इस प्रशिक्षण का उद्देश्य आपातकालीन स्थितियों में लोगों की तत्परता और आत्मविश्वास बढ़ाना तथा समाज में जीवनरक्षक तकनीकों के प्रति जागरूकता फैलाना है।