
रायपुर।रायपुर में महाराजा अग्रसेन पर विवादित टिप्पणी करने पर छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के अध्यक्ष पर FIR दर्ज की गई है। राजधानी में अग्रवाल समाज ने छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के अध्यक्ष अमित बघेल के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। अग्रवाल सभा रायपुर के अध्यक्ष विजय कुमार अग्रवाल ने पुलिस को बताया कि अमित बघेल ने एक वीडियो बयान में महाराजा अग्रसेन समेत अन्य के प्रति अशोभनीय और अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया।रिपोर्ट के अनुसार, 27 अक्टूबर को विजय कुमार अग्रवाल जब सदर बाजार स्थित पार्षद मुरली शर्मा के घर पर थे, तभी उन्होंने सोशल मीडिया और न्यूज चैनलों पर यह विवादित वीडियो देखा। आरोप है कि वीडियो में अमित बघेल ने महाराजा अग्रसेन के प्रति ‘चोरहा’ और ‘लबरा’ जैसे अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया।










