रायगढ़ जिले में त्यौहार मनाने निकले दो परिवारों को चोरों ने लाखों की चपत लगा दी। अज्ञात चोरों ने सूने मकानों के ताले तोड़कर नगदी और सोने-चांदी के जेवरात पार कर दिए। पीड़ितों की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुटी है।जूटमिल थाना क्षेत्र में रहने वाले शिव कुमार शव ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया कि वह वार्ड नंबर 37, मिट्ठुमुड़ा दुर्गा चौक में रहते हैं और पीड़ी कामर्स कॉलेज में प्यून के पद पर कार्यरत हैं।3 जनवरी की सुबह 10 बजे, वे अपने परिवार के साथ त्यौहार मनाने बड़े भंडार गए थे। अगले दिन सुबह 9 बजे जब वे घर लौटे तो उन्होंने देखा कि कमरे का ताला टूटा हुआ था और सारा सामान बिखरा पड़ा था। चोरों ने अलमारी में रखे 80 हजार नगद और सोने-चांदी के जेवरात सहित कुल 1 लाख 20 हजार रुपये की चोरी की थी। इस घटना के बाद शिव कुमार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
इसी तरह की एक अन्य घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई है। जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में कार्यरत अनिल कुजूर ने बताया कि वे रामभांठा में किराए के मकान में अपने परिवार के साथ रहते हैं। 26 दिसंबर की दोपहर 2 बजे, वे क्रिसमस मनाने अपने गृह ग्राम बासाडीह, जिला जशपुर गए थे।










