मुंबई/बारामती।महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार को लेकर एक बड़ी घटना सामने आई है। मुंबई से बारामती जा रहा एक चार्टर विमान बारामती एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि इसी विमान में डिप्टी सीएम अजित पवार भी सवार थे।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार यह हादसा सुबह करीब 8:45 बजे हुआ, जब विमान रनवे पर उतर रहा था। हादसे के बाद एयरपोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गई और मौके पर स्थानीय लोग व प्रशासनिक टीमें पहुंचीं।









