
रायपुर। माशिमं ने फेल हुए छात्रों को एक और मौका दिया है। मंडल द्वारा बोर्ड के दोनों 10वीं और 12वीं क्लास के असंतुष्ट छात्रों को पुनर्गणना और पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। छात्र 15 दिनों के भीतर आवेदन कर सकते हैं। ऐसे में जो छात्र फेल हुए वह पुनर्गणना और पुनर्मूल्यांकन का आदेवन कर अपना परिणाम फिर से देख सकेंगे।
छात्रों को पुनर्गणना के लिए 100 रुपए और पुनर्मूल्यांकन के लिए 500 रुपए शुल्क देना होगा। इसके लिए छात्र मंडल की वेबसाइट में जाकर आसानी से प्रयास कर सकते हैं।
छात्रों, पालकों की समस्याओं को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया हैं। जिसमें अभी 356 छात्रों और पालकों ने रिजलट को लेकर कई सवाल पूछे हैं। इस दौरान हेल्पलाइन के जरिए उन्हें समझाइश देते हुए मार्गदर्शन किया है।