
सुकमा: जिले के गोंदपल्ली गांव में शुक्रवार को एक दर्दनाक घटना घटी, जब जंगल में मवेशी चराने गए एक युवक पर जंगली भालू ने अचानक हमला कर दिया. हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे इलाज के लिए तत्काल दोरनापाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. अचानक किया हमला: गोंदपल्ली गांव का यह युवक सुबह-सुबह अपने मवेशियों को चराने के लिए पास के जंगल की ओर गया था. वह गायों को चराने में व्यस्त था, तभी झाड़ियों से अचानक एक जंगली भालू निकल आया और उस पर हमला कर दिया. युवक को बचाव का कोई मौका नहीं मिला. ग्रामीणों ने दिखाई हिम्मत: भालू के हमले से युवक के हाथ में गहरे घाव हो गए हैं. युवक की चीख-पुकार सुनकर आसपास मौजूद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और शोर मचाकर भालू को वहां से भगाया. हमले के बाद घायल युवक को किसी तरह गांव तक लाया गया, जहाँ से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दोरनापाल पहुंचाया गया. डॉक्टरों का कहना है कि युवक के हाथ पर घाव हैं, हालांकि हालत खतरे से बाहर है.