
आरंग: आरंग से 12 किलोमीटर दूर खरोरा रोड स्थित ग्राम देवरी में इंद्रकुमार साहू के घर में नाग-नागिन का एक जोड़ा और उनके लगभग 35 छोटे बच्चे निकले। इंद्रकुमार अपने परिवार के साथ सामान्य जीवन जी रहे थे, जब कुछ दिनों पहले उन्हें घर के अंदर से दो छोटे सांप मिले। उन्होंने उन्हें बाहर छोड़ दिया, लेकिन अगले दिन भी यही स्थिति बनी रही।इंद्रकुमार ने तुरंत गांव वालों को इसकी जानकारी दी और एक स्थानीय सांप पकड़ने वाले व्यक्ति को बुलाया। जो दिखा उसने सबके होश उड़ा दिए। घर के कमरे में लगी टाइल्स को हटाने पर, अंदर से नाग-नागिन का एक जोड़ा और उनके लगभग 35 छोटे बच्चे निकले। इस चौंकाने वाली खोज के बाद तुरंत डायल 112 के माध्यम से पुलिस को सूचना दी गई। आरंग पुलिस भी मौके पर पहुंची और सभी सांपों को सुरक्षित रेस्क्यू कर दूसरी जगह छोड़ दिया। इस घटना ने गांव में सांपों के प्रति जागरूकता और सावधानी बरतने की आवश्यकता पर जोर दिया है।