
डोंगरगढ़. छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध मां बमलेश्वरी मंदिर में 150 किलो चांदी का भव्य दरवाजा लगाया जा रहा है। दरवाजे की सुंदरता अद्वितीय होगी, जिसकी तैयारी लगभग पूरी हो गई है। नासिक से आए कारीगर रात-दिन मेहनत कर देवी के द्वार को सजाने में जुटे हैं। इस दरवाजे की डिजाइन अभी तक लोगों के सामने नहीं आई है, लेकिन इसकी लागत करीब डेढ़ करोड़ रुपये बताई गई है। 22 गेज मोटी चांदी की चादर रायपुर में तैयार कर इसे लकड़ी पर चढ़ाया जाएगा।
नीचे के मंदिर में भी हो रही सजावट
नवरात्र को देखते हुए नीचे के मंदिर में भी गुलाबी पत्थर पर केमिकल लेमिनेशन और देवी-देवताओं की आकृतियां उकेरी जा रही हैं।