
रायपुर। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आईसीसी महिला एकदिवसीय विश्व कप में पाकिस्तान को 88 रन से मात दी। गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन और बल्लेबाजों के संतुलित खेल के दम पर भारत ने इस टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। इसी के साथ भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में 12वीं जीत हासिल कर अपने अजेय रिकॉर्ड को बरकरार रखा। यह विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की लगातार पांचवीं जीत है।
मैच में हरलीन देओल ने 65 गेंदों में 46 रन की उपयोगी पारी खेली, जबकि रिचा घोष ने सिर्फ 20 गेंदों पर नाबाद 35 रन जड़ते हुए टीम को सम्मानजनक 247 रन तक पहुंचाया। हालांकि टॉस के दौरान दिलचस्प स्थिति देखने को मिली — मैच रैफरी की गलती से टॉस पाकिस्तान के पक्ष में चला गया और उन्होंने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। साथ ही, भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने ‘हाथ नहीं मिलाने की नीति’ अपनाते हुए पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना से हाथ नहीं मिलाया।
भारत की इस शानदार जीत पर पूरे देशभर से बधाइयों का सिलसिला जारी है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भी भारतीय महिला क्रिकेट टीम को बधाई दी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा — “देश के लिए गर्व का पल! आज हमारी भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैदान पर भारत की अजेय ताकत का परचम लहराया। यह जीत केवल एक मैच की नहीं, बल्कि भारतीय नारी शक्ति के सशक्तिकरण की प्रतीक है।”