
रायपुर। रायपुर में एक तेज रफ्तार बस ने स्कूटी सवार एक युवक को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि युवक का स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना रायपुर के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र का है।जानकारी के अनुसार, प्रवीण मसीह (20) मंगलवार सुबह 6 बजे अपने स्कूटी से घर लौट रहा था, तभी तेलीबांधा की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार बस ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर के बाद प्रवीण जमीन पर गिर पड़ा और उसके सिर में गंभीर चोटें आईं। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी और युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच कर रही है। पुलिस आस-पास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी बस चालक की तलाश शुरू कर दी है।