
अफगानिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 149 रनों का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 127 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। अफगानिस्तान के लिए गुलाबदीन नायब ने 4 विकेट झटके। वहीं, नवीन-उल-हक ने 3 विकेट लिए। ऑस्ट्रेलियाई टीम 6 बार वनडे विश्व कप और 1 बार टी20 विश्व कप जीत चुकी है।
अफगानिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरी दिग्गजों से भरी कंगारू टीम ने घुटने टेक दिए। ऑस्ट्रेलियाई टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई। वह 19.2 ओवरों में 127 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया की खटिया खड़ी कर दी। गुलाबदीन नायब ने 4 ओवरों में महज 20 रन देकर 4 विकेट लिए. नवीन-उल-हक ने 4 ओवरों 20 रन देकर 3 विकेट लिए। मोहम्मद नबी ने 1 ओवर में सिर्फ 1 रन दिया और 1 विकेट लिया। कप्तान राशिद खान को भी एक सफलता हाथ लगी। ओमरजई ने भी एक विकेट लिया।