
पुणे-कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में महिला डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या की घटना से देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। वहीं, बदलापुर के स्कूल में बच्चियों के साथ हुए यौन उत्पीड़न के मामले पर बवाल मचा हुआ है। इस बीच, पुणे से एक निजी स्कूल में 12 साल की छात्रा का यौन उत्पीड़न करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि पिंपरी चिंचवाड़ के एक निजी स्कूल में छात्रा के यौन उत्पीड़न के मामले में शारीरिक शिक्षा (पीई) के एक शिक्षक और सात अन्य को गिरफ्तार किया है। अधिकारी ने बताया कि बच्ची के माता-पिता ने निगडी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। इसके आधार पर पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि शिक्षक को छेड़छाड़ के आरोप में पहले भी जेल हो चुकी है। हालांकि, जेल से रिहा होने के बाद स्कूल ने उस वापस काम पर रख लिया था।