
शिवरीनारायण। तथाकथित पत्रकार एक बार फिर हुआ गिरफ्तार। कथित पत्रकार द्वारा जिले भर में अवैध वसूली करता था। इसके खिलाफ आज फिर एक पीडिता ने अपने पिता के द्वारा थाने में आकर लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी ओमप्रकाश कश्यप पीडिता के साथ मोहल्ले में आता जाता था। जो पार्षद चुनाव 2019 में चुनाव के संबंध में अपने पत्रकारिता में खबर छापने के लिए लोगों का मत जानने के लिए आया हूं, बोला और बातचीत करके चला गया था। ओमप्रकाश कश्यप पार्षद चुनाव के समय पीडित्ता का मोबाईल नंबर लिया था तब से पीडिता से मोबाईल फोन से बातचीत करता था।