
एटा। एटा के जलेसर नगर के एमजीएम इंटर कॉलेज के निकट एक तालाब में सोमवार शाम को गोवंश के अवशेष मिले। विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। विद्यालय के ग्राउंड में क्रिकेट खेल रहे बच्चों ने तालाब में गोवंश के कटे हुए पैर और सिर देखे। इस भयावह दृश्य को देखकर बच्चे घबरा गए और उन्होंने परिचितों को सूचना दी। विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष गौरव वार्ष्णेय सहित तमाम लोग वहां पहुंच गए। कोतवाली पुलिस भी तत्काल मौके पर पहुंची। अंधेरा होने के कारण पुलिस को तालाब से अवशेष निकालने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी जयवीर सिंह ने लोगों को आश्वासन दिया कि जिसने भी इस जघन्य कृत्य को अंजाम दिया है उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। इस दौरान रूपम गुप्ता, हिमांशु गोयल, विनोद चौहान, विकास बघेल, रोहित वार्ष्णेय, झितिज गुप्ता आदि लोग शामिल थे। सभी ने एकजुट होकर इस घटना की कड़ी निंदा की और पुलिस से दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की। सीओ ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जांच की जा रही है। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।