
बस्तर जिले में 1 लाख 83 हजार से अधिक हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड नहीं बन पाए। इस वजह से योजना का लाभ हितग्राहियों को नही मिल पा रहा है। काफी प्रयास के बावजूद जागरूकता की कमी के चलते लोग आयुष्मान कार्ड बनाने में रुचि नहीं दिखा रहे है। आयुष्मान कार्ड के माध्यम से एपीएल राशन कार्डधारी परिवार को 50 हजार रुपए और बीपीएल राशन कार्डधारी परिवार को 5 लाख रुपए तक के निःशुल्क उपचार की सुविधा प्रदान की जाती है। योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आयुष्मान कार्ड होना आवश्यक है।
वर्तमान में बस्तर जिले में 1 लाख 83 हजार 676 हितग्राही आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए बचे हुए हैं। ऐसे में प्रशासन द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस विशेष महाअभियान के तहत जगह जगह कैंप लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाए गए। 29 मई को शुरू हुए यह अभियान के तहत जिले में 10 हजार कार्ड बनाए गए हैं। अभी भी काफी लोग आयुष्मान कार्ड योजना से वंचित हैं।
अधिकारियों का कहना है कि काफी प्रयास के बावजूद जागरूकता की कमी के चलते लोग आयुष्मान कार्ड बनाने में रुचि नहीं दिखा रहे है। आयुष्मान कार्ड के माध्यम से एपीएल राशन कार्डधारी परिवार को 50 हजार रुपए और बीपीएल राशन कार्डधारी परिवार को 5 लाख रुपए तक के निःशुल्क उपचार की सुविधा प्रदान की जाती है।