रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने आईपीएस अधिकारी अरुण देव गौतम को राज्य का नया पुलिस महानिदेशक (DGP) नियुक्त किया है। सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।
आईपीएस अधिकारी हैं और लंबे समय से राज्य पुलिस में विभिन्न पदों पर सेवाएं दे चुके हैं। उन्होंने रायगढ़, कोरिया, राजनांदगांव, बिलासपुर, सरगुजा और जशपुर समेत कई जिलों में पुलिस अधीक्षक (SP) के रूप में कार्य किया है। तेजतर्रार अधिकारी माने जाने वाले गौतम को संयुक्त राष्ट्र पदक और राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया जा चुका है।


प्रशासनिक क्षमता का बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले गौतम फिलहाल होमगार्ड विभाग के महानिदेशक के पद पर थे। अब उन्हें राज्य का नया डीजीपी नियुक्त किया गया है। इससे पहले, डीजीपी पद की दौड़ में उनके साथ पवन देव और हिमांशु गुप्ता के नाम भी चर्चा में थे, लेकिन गौतम को सरकार ने अंतिम रूप से चुना।
सरकार के इस फैसले के बाद पुलिस महकमे में नई रणनीतियों और बदलावों की उम्मीद की जा रही है।