
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में आयोजित राडा ऑटो एक्सपो 2025 का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि किसानों की बढ़ती आय का लाभ राज्य की अर्थव्यवस्था और ऑटोमोबाइल सेक्टर को मिल रहा है। उन्होंने बताया कि पिछले साल ऑटो एक्सपो में 10 हजार से अधिक वाहन बिके थे और इस बार रोड टैक्स पर 50% छूट के निर्णय से यह आंकड़ा 20 हजार तक पहुंच सकता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में इस वर्ष 27 लाख से अधिक पंजीकृत किसानों से 160 लाख मीट्रिक टन धान खरीदे जाने का अनुमान है। किसानों को बेहतर मूल्य मिलने से उनकी आय में बढ़ोतरी हुई है, जिसका असर हर क्षेत्र में दिख रहा है।
उन्होंने यातायात नियमों के पालन की अपील करते हुए सड़क सुरक्षा पोस्टर का विमोचन किया। साथ ही होंडा एसपी 125 और ऑडी क्यू7 वाहन लॉन्च किए। इस दौरान सड़क सुरक्षा में योगदान देने वालों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, सांसद बृजमोहन अग्रवाल और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। आयोजन के दौरान राडा द्वारा 5 लाख रुपये सीएसआर के तहत सड़क सुरक्षा के लिए प्रदान किए गए।