
रायपुर। राजधानी से बड़ी खबर सामने आई है। राज्य सरकार ने 19 आईपीएस अधिकारीयों को पदोन्नित किया गया है। जारी आदेश में जिन 19 आईपीएस अफसरों का नाम शामिल वे इस प्रकार है। राजेश मिश्रा स्पेशल डीजी, दीपांशु काबरा एडीजी, आईपीएस नेहा चंपावत, अजय कुमार यादव, बद्रीनारायण मीणा और डॉ. संजीव शुक्ला आईजी, अभिषेक पाठक, अंकित गर्ग , अमित तुकाराम कांबले, प्रखर पांडेय, मनीष शर्मा, डी रविशंकर, पारुल माथुर, रायपुर एसएसपी प्रशांत कुमार अग्रवाल, दाऊलूरी श्रवण, मिलना कुर्रे, कमलोचन कश्यप, के एल ध्रुव, नीथू कमल, जयदीप सिंह को पदोन्नित किया गया है।







