रायपुर।छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग आज दोपहर 3 बजे आगामी नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर प्रेस वार्ता करेगा। इसमें चुनाव की तारीखों समेत अन्य जानकारी साझा की जाएगी। तारीखों की घोषणा के साथ ही आचार संहिता लागू हो जाएगी।
18 जनवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया था। जानकारी के अनुसार, फरवरी के अंत तक दोनों चुनाव संपन्न होने की संभावना है।
इस बार नगरीय निकाय चुनाव इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) से और पंचायत चुनाव बैलेट पेपर से होंगे। राज्य सरकार ने राजपत्र में अधिसूचना जारी कर मतपत्र की व्यवस्था समाप्त कर दी है।
पिछले नगरीय निकाय चुनाव 2019 में बैलेट पेपर से हुए थे। इससे पहले 2014 में EVM का उपयोग हुआ था। अब संशोधित प्रावधान के तहत EVM से चुनाव कराने की प्रक्रिया लागू की गई है।










