
जगदलपुर । शुक्रवार को सुबह हुए एक सड़क हादसे में पांच युवकों की मौत हो गई। मेटावाड़ा के पास पायल ट्रैवल्स की बस ने नेक्सॉन कार को पुरी तरह रौंद दिया, जिसमें कार में सवार सभी युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। सभी युवक जगदलपुर के रहने वाले हैं और रायपुर की ओर जा रहे थे राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में हादसा हुआ है। रायपुर से आ रही पायल ट्रैवल्स की बस ने कार को अपने चपेट में ले लिया। दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही चार युवकों की मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ, जिसे स्थानीय लोगों और पुलिस की सहायता से मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित किया इस तरह कुल पांच लोग इस दुर्घटना में मौत के काल में समा गए। मृतकों में दिनेश सेठिया, गौतम गाईंन दोनों निवासी मारकेल, सचिन सेठिया निवासी नगरनार, अभिषेक सेठिया निवासी नया मुंडा, जगदलपुर व अकीप निवासी छिंदगढ़ शामिल हैं।पांचों युवकों की उम्र 24 से 25 वर्ष के बीच थी।
दुर्घटना की जानकारी लगते ही मौके पर कोतवाली पुलिस भी पहुंची हादसा इतना जबरदस्त था कि युवकों की लाश दुर्घटनाग्रस्त वाहन से निकालने में पुलिस को 5 घंटे लग गए गैस कटर और जेसीबी वाहन की सहायता से फंसे हुई लाशों को निकाला गया। सीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया मामले में आरोपी बस ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया