
रायपुर।, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में मंत्रालय स्थित महानदी भवन में कैबिनेट की अहम बैठक शुरू हो गई है। यह बैठक कई नीतिगत और प्रशासनिक फैसलों के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में राज्य की विकास योजनाओं, बजट प्रावधानों और आगामी कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की जा सकती है। साथ ही कुछ नई नीतियों पर भी मुहर लगने की संभावना है।
कैबिनेट बैठक में सभी मंत्रीगण मौजूद हैं और अलग-अलग विभागों से जुड़े एजेंडों पर विचार-विमर्श किया जा रहा है। माना जा रहा है कि सरकार जनता से जुड़े कई महत्वपूर्ण फैसले लेने की तैयारी में है।
अधिक जानकारी और फैसलों की आधिकारिक घोषणा का इंतजार किया जा रहा है।