
रायपुर, 1 जुलाई 2025: राजधानी रायपुर में आयोजित छत्तीसगढ़ इंडस्ट्री डायलॉग-2 ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की। पूरे दिन #CGBusinessEasy हैशटैग भारत में टॉप ट्रेंड करता रहा। इस ट्रेंड के जरिए छत्तीसगढ़ सरकार की ईज ऑफ डूइंग बिजनेस पहल की देशभर में सराहना की गई।
6000 से अधिक पोस्ट्स में उद्योगपतियों, निवेशकों और नीति-विशेषज्ञों ने वन क्लिक सिंगल विंडो सिस्टम 2.0 और ऑनलाइन भूमि आवंटन प्रणाली की खुलकर प्रशंसा की। कई यूजर्स ने लिखा कि छत्तीसगढ़ की यह पारदर्शी और डिजिटल व्यवस्था देश के अन्य राज्यों के लिए एक आदर्श मॉडल बन सकती है।
कुछ पोस्ट्स में यह भी बताया गया कि अब निवेश की मंजूरी, भूमि आवंटन और सब्सिडी वितरण जैसे कार्य रिकॉर्ड समय में पूरे हो रहे हैं, जिससे निवेशकों का विश्वास बढ़ा है। वहीं, लॉजिस्टिक नीति, जन विश्वास विधेयक और बस्तर-सरगुजा क्षेत्रों के विकास की घोषणाएं भी ट्रेंड का हिस्सा बनीं।
सोशल मीडिया पर मिले पॉजिटिव रिस्पॉन्स से स्पष्ट है कि छत्तीसगढ़ अब तेज़ी से भारत का अगला औद्योगिक और निवेश हब बनने की ओर अग्रसर है।