
रायपुर, 8 सितंबर 2024। मथुरा की सांसद और प्रसिद्ध अभिनेत्री हेमा मालिनी ने कहा है कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ जल्द ही देश का नंबर वन राज्य बनेगा। रायगढ़ प्रवास के दौरान हेमा मालिनी ने मुख्यमंत्री साय की तारीफ करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में छत्तीसगढ़ तेजी से प्रगति कर रहा है।
हेमा मालिनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि डबल इंजन की सरकार के तहत छत्तीसगढ़ के विकास में किसी प्रकार की धन की कमी नहीं आएगी। उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री साय के नेतृत्व में आदिवासियों, किसानों और महिलाओं के लिए बेहतरीन काम हो रहा है। नक्सल समस्या पर भी बात करते हुए उन्होंने कहा कि पहले लोग छत्तीसगढ़ आने में संकोच करते थे, लेकिन अब राज्य की स्थिति में काफी सुधार हुआ है।