
रायपुर, 21 सितंबर 2024: मुख्यमंत्री ने राज्य के युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर देने के लिए विभागों में रिक्त पदों पर भर्ती को मंजूरी दी है। हाल ही में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के तहत राष्ट्रीय आजीविका मिशन में 237 पदों पर भर्ती के प्रस्ताव को स्वीकृति मिली है। इसमें राज्य स्तर पर 9 और जिला स्तर पर 228 पद शामिल हैं।
राज्य स्तर के पदों में सहायक राज्य कार्यक्रम प्रबंधक, प्रोग्रामर, लेखापाल, और भृत्य के पदों पर भर्ती होगी। जिला मिशन प्रबंधन इकाई के तहत जिला मिशन प्रबंधक, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, विकास खंड परियोजना प्रबंधक सहित क्षेत्रीय समन्वयक, लेखापाल, एमआईएस सहायक, और ऑपरेटर के पदों पर भी भर्ती की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने हाल ही में पीएचई विभाग में 181 और स्वास्थ्य विभाग में 650 पदों पर भर्ती को भी मंजूरी दी थी, जिससे युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिल रहे हैं।